24 सितम्बर को अमेठी आएंगे राहुल गांधी, पारंपरिक तरीके से किया जाएगा स्वागत

punjabkesari.in Friday, Sep 21, 2018 - 07:58 PM (IST)

अमेठी: कैलाश मानसरोवर की यात्रा करने के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा करने वाले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का इस्तकबाल करने के लिए अमेठी के बाशिंदे तैयार हैं। गांधी 24 सितम्बर को यहां आएंगे जहां उनका स्वागत ‘शिवभक्त’ के तौर पर किया जाएगा।

पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि पूर्वांचल और अवध में यह रिवाज है कि तीर्थयात्रा से लौटने वाले का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया जाता है। अमेठी राहुल के घर के समान है और वह हिन्दुओं के सबसे बडे तीर्थस्थल कैलाश मानसरोवर की यात्रा पूरी करके लौटे है। इसलिए वह धार्मिक तौर तरीकों से स्वागत के पूरे हकदार हैं। प्रदेश कांग्रेस के विधान परिषद सदस्य दीपक सिंह ने कहा कि गांधी सोमवार को अमेठी पहुंचेगे और विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। मंगलवार शाम कांग्रेस अध्यक्ष दिल्ली लौट जाएंगे।

सिंह ने कहा कि अपने 2 दिवसीय प्रवास के दौरान अमेठी के सांसद जिला अभिसूचना समिति की बैठक में शिरकत कर विकास कार्यो की समीक्षा करेंगे। इसके अलावा वह किसानों के साथ चौपाल लगाएंगे और ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की हकीकत का जायजा लेंगे।

Anil Kapoor