अमित शाह के ’अपना बूथ सबसे मजबूत’ के जवाब में राहुल गांधी का ‘वन बूथ-वन यूथ’ प्लान

punjabkesari.in Saturday, Jul 07, 2018 - 11:39 AM (IST)

लखनऊ: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने अपने 2 दिवसीय यूपी दौरे में महागठबंधन की काट के लिए पार्टी पदाधिकारियों, विस्तारकों और सोशल मीडिया वालंटियर्स को ‘अपना बूथ सबसे मजबूत’ का फार्मूला देते हुए हर बूथ से 51 फीसदी वोट का टारगेट रखा है।

अमित शाह के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी मिशन 2019 में बूथ को मजबूत करने में जुटे हैं। अपने 2 दिवसीय अमेठी दौरे पर पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का लक्ष्य है कि ‘वन बूथ-वन यूथ’ प्लान के तहत लोकसभा क्षेत्र के सभी बूथों पर एक सोशल मीडिया कर्मी तैनात हो। इसी के उद्देश्य से उन्होंने अमेठी में एक भारी भरकम सोशल मीडिया टीम तैनात करने का फैसला लिया है।

गौरीगंज में पार्टी कार्यालय में सोशल मीडिया सैल के 150 सदस्यों और जिले के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने उन्हें वन बूथ वन यूथ का फार्मूला दिया। इस प्लान के तहत अमेठी संसदीय क्षेत्र में करीब 1900 बूथों पर सोशल मीडिया से जुड़े एक कार्यकर्ता की तैनाती की जाएगी। सोशल मीडिया कार्यकर्ता के अलावा बूथ पर पार्टी कार्यकर्ता और वरिष्ठ पदाधिकारी भी सक्रिय रहेंगे।

Anil Kapoor