राहुल के संसदीय क्षेत्र में ग्रामीणों ने दी मतदान बहिष्कार की धमकी, जानिए पूरा मामला

punjabkesari.in Sunday, Apr 14, 2019 - 02:58 PM (IST)

 

अमेठी: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में कैलाशपुर के ग्रामीणों ने ‘रोड नहीं तो वोट नहीं का बैनर’ लगाकर लोकसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार करने को धमकी दी है।

ग्रामीणों का कहना है कि दादरा से कैलाशपुर तक सम्पर्क मार्ग का निर्माण करने की मांग पहले भी की गई थी। बीते वर्ष विधायक राकेश प्रताप सिंह ने लोक निर्माण विभाग को पत्र भी लिखा था। जनसुनवाई में शिकायत भी की गई थी, लेकिन मामले का अभी तक कोई नतीजा नहीं निकला है। सम्पर्क मार्ग न होने से ग्रामीणों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा है।

कोई सुनवाई न होने से ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का निर्णय लिया है। वहीं कैलाशपुर में वोट बहिष्कार की खबर से प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
 

Tamanna Bhardwaj