लोकसभा चुनाव 2019: अमेठी-रायबरेली में राहुल-सोनिया की राह आसान नहीं!

punjabkesari.in Friday, Mar 15, 2019 - 11:02 AM (IST)

 

लखनऊ: अमेठी-रायबरेली में राहुल-सोनिया की राह आसान नहीं है। भाजपा उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को उसी के गढ़ अमेठी और रायबरेली में घेरने की रणनीति पर काफी लंबे समय से काम कर रही है।

सपा-बसपा गठबंधन ने इन दोनों लोकसभा सीटों पर कांग्रेस के खिलाफ अपने उम्मीदवार न उतारने का फैसला करके राहुल गांधी और सोनिया गांधी की सियासी राह को आसान बना दिया था, लेकिन बुधवार को कांग्रेस की महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा के भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर से मुलाकात करने के बाद राजनीतिक समीकरण बदल सकते हैं।

2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने राहुल को अमेठी में घेरने की कवायद की थी जिसके चलते कांग्रेस को अपना किला बचाने में पसीने छूट गए थे। अगर बसपा अमेठी और रायबरेली में अपने उम्मीदवार उतारती है तो राहुल-सोनिया की राह मुश्किल हो सकती है।

Anil Kapoor