सेवानिवृत पुलिस उपनिरीक्षक के ठिकाने पर रेड,14.50 करोड़ रुपये की संपत्ति मिली

punjabkesari.in Thursday, Feb 13, 2025 - 03:43 PM (IST)

मेरठ: आय के ज्ञात स्रोत से अधिक संपत्ति के मामले में उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान (विजिलेंस) ने सेवानिवृत पुलिस उपनिरीक्षक महेंद्र सिंह सैनी के आवासों पर छापेमारी की और इस दौरान 14.50 करोड़ की संपत्ति मिली। पुलिस ने यह जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) इंदू सिद्धार्थ ने बृहस्पतिवार को बताया कि छापे के दौरान विभाग की तीन टीम ने सात घंटे तक जांच की। इन टीम में 22 कर्मी हैं। टीम द्वारा बुधवार सुबह यहां कीर्ति पैलेस में महेंद्र सैनी के दो मकानों और जागृति विहार स्थित उनके ‘न्यू देहली पब्लिक स्कूल' में एक साथ छापेमारी की गई। इस स्कूल सोसाइटी की अध्यक्ष सैनी की पत्नी शकुंतला देवी और प्रबंधक/महामंत्री बेटा अनुराग सैनी है।

सिद्धार्थ के अनुसार महेन्द्र सिंह सैनी के परिसरों पर दबिश देने के लिए अदालत से तलाशी वारंट हासिल किया गया था। उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान 11.5 करोड़ रुपये के स्कूल और तीन करोड़ रुपये के दो आवासों का पता चला। इसके अलावा अलग-अलग बैंकों के 10 खाते, 30 जगह जमीनें, भूखंड के कागजात बरामद किए गए हैं। इतना ही नहीं, सेवानिवृत उपनिरीक्षक के घर से करोड़ों रुपये की ज्वैलरी भी बरामद की गई है। इनकी सूची बनाकर टीम ने सारा सामान, कागजात कब्जे में ले लिया है। इनकी जांच की जा रही है।

सिद्धार्थ ने बताया कि इसके अलावा स्कूल परिसर में खड़ी ‘स्विफ्ट डिजायर' कार, तीन स्कूटी के संबंध में जानकारी जुटायी जा रही है। स्कूल में लगे सभी उपकरण एवं फर्नीचर की सूची तैयार कर ली गई है। उन्होंने बताया कि सैनी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिली थी। शासन के आदेश पर 2022 में उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान (मेरठ सेक्टर) पर मुकदमा दर्ज किया गया था। इसकी जांच चल रही थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static