इलाहाबाद में पॉलीथिन के इस्तेमाल को लेकर छापेमारी, मचा हड़कंप

punjabkesari.in Thursday, Aug 30, 2018 - 11:47 AM (IST)

इलाहाबादः इलाहाबाद के एजी ऑफिस के बाहर उस समय हड़कंप मच गया जब अपर नगर आयुक्त रितु सुहास ने पॉलीथिन के इस्तेमाल को लेकर छापा मारा। इस दौरान कई दुकानों में पॉलीथिन पाया गया। जिसके चलते उन दुकानों का चालान काटा गया।

दुकानों में गंदगी देखकर नगर आयुक्त ने दुकानदारों को फटकार भी लगाई। 2 घंटे तक चले इस अभियान में जिन दुकानों से पॉलीथिन बरामद हुआ उनका चालान भी किया गया। इस दौरान मुफ्त में कपड़े के झोले भी बांटे गए। खास बात यह थी कि यह झोले दिव्यांग बच्चों ने बनाए थे। नगर अपर नगर आयुक्त ने दुकानदारों को नसीहत दी कि अब दोबारा पॉलीथिन का इस्तेमाल हुआ तो और कठोर कार्रवाई की जाएगी। 

अपर नगर आयुक्त ने कहा कि समय-समय पर औचक निरीक्षण किया जाएगा। जो भी दुकानदार पकड़ा जाएगा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 15 जुलाई से 50 माइक्रोन से कम पॉलीथिन पर रोक लगाई है और उसी के तहत यह कार्रवाई हो रही है। 

Deepika Rajput