DM-SP ने 800 कर्मियों समेत नैनी जेल में चलाया छापेमारी अभियान, कई प्रतिबंधित सामान बरामद

punjabkesari.in Sunday, Jun 30, 2019 - 03:45 PM (IST)

प्रयागराजः उत्तर प्रदेश के प्रयागराज सेंट्रल जेल नैनी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब डीएम और एसपी ने 800 कर्मियों की टीम के साथ यहां छापेमारी की। करीब 3 घंटे तक यहां छापेमारी अभियान चलाया गया।

जिले के 5 एडीएम, 9 एसडीएम, 1 एएसपी, 5 एसपी, 12 सीओ, 39 थानों के प्रभारी, सभी पुलिस चौकी प्रभारी, मयफोर्स, फायर ब्रिगेड और करीब 500 आर्म्ड फोर्स के जवान इस छापेमारी में शामिल हुए। इस दौरान जेल से 4 मोबाइल, 5 लाइट, कैंची, बीड़ी-सिगरेट समेत काफी सामान बरामद हुआ। वहीं छापेमारी के बाद एसपी ने कहा कि यहां सब कुछ ऑल इज वेल है।

उल्लेखनीय है कि सेंट्रल जेल में पिछले महीने शातिर अपराधियों की शराब पार्टी की फोटो वायरल हुई थी। इस मामले में डिप्टी जेलर और जेलर के खिलाफ अभी भी डीआईजी जेल वीआर वर्मा जांच कर रहे हैं। इसी के चलते ये छापेमारी की गई थी।


 

Deepika Rajput