रायबरेली और अमेठी में रेल दोहरीकरण का काम तेजी पर: पीयूष गोयल

punjabkesari.in Monday, Dec 17, 2018 - 11:30 AM (IST)

रायबरेली/अमेठी: रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ऐलान किया कि लखनऊ रायबरेली और रायबरेली अमेठी रेल खंड में रेल लाइन दोहरीकरण का काम अगले साल के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में रायबरेली रेल कोच फैक्ट्री परिसर में आयोजित जनसभा में गोयल ने कहा कि लखनऊ रायबरेली और रायबरेली अमेठी रेलखंड पर रेल लाइन के दोहरीकरण का काम दिसंबर 2019 में पूरा कर लिया जाएगा जिससे इस रेलखंड पर ट्रेनों की रफ्तार और संचालन बेहतर होगा। 

उन्होंने कहा कि 2014 से पहले तक रायबरेली अमेठी रेलखंड में दोहरीकरण का काम शुरू भी नहीं हो सका था। लखनऊ उतरेटिया रेलखंड पर लखनऊ और रायबरेली के बीच 30 किमी लंबे रेलमार्ग का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है जबकि बचे हुए 36 किमी के दोहरीकरण का काम अगले साल के अंत तक पूरा हो जाएगा। 

रेलमंत्री ने कहा कि इसी तरह रायबरेली जायस के बीच 31 किमी का निर्माण कार्य अगले साल मार्च तक और अमेठी तक 28 किमी की लंबाई पर दोहरीकरण दिसंबर तक पूरी हो सकेगी। इस निर्माण कार्य के पूरा हो जाने पर इस रेलखंड पर ट्रेने फर्राटा भर सकेंगी।  

Ruby