पेट्रोल मैन की सूझबूझ से रेल हादसा टला

punjabkesari.in Sunday, Dec 17, 2017 - 06:11 PM (IST)

मऊः उत्तर प्रदेश के शाहगंज-मऊ रेलखंड पर पेट्रोल मैन की सर्तकता और सूझबूझ ने रेल हादसे की संभावना को टाल दिया।

रेलवे सूत्रों के अनुसार मऊ जंक्शन से खुरहट रेलवे स्टेशन के मध्य पलीगढ़ हाल्ट के पास रविवार तड़के पेट्रोलिंग कर रहे पेट्रोल मैन रामायन यादव एवं राजेश साहनी को रेल पटरी चटकी हुई दिखाई दी। दोनो ने तत्काल इसकी सूचना खुरहट स्टेशन मास्टर एवं पीडब्ल्यूआई को दी। चेतावनी के बाद वहां से गुजरने वाली टाटा छपरा उत्सर्ग एक्सप्रेस को पिछले स्टेशन पर रोक दिया गया।

इसकी सूचना पर पीडब्ल्यूआई अनिल यादव गैंगमैन एवं टीम के साथ भोर पांच बजे मौके पर पहुंच गए। चटकी पटरी को दुरूस्त करने के लिये अभियंत्रण इकाई जुटी हुयी है। वेल्डिंग का काम निर्बाध रुप से चल रहा है। शाम तक पटरी को पूरी तरह दुरूस्त कर लिया जायेगा। फिलहाल इस रेलखंड पर ट्रेनों को 30 किलोमीटर प्रति घंटा के काशन पर चलाया जा रहा है।