बदलेगा रेलवे बोर्ड का परीक्षा पैटर्न, ग्रुप C से ग्रुप B में प्रमोशन के लिए करनी होगी ये तैयारी

punjabkesari.in Saturday, Oct 24, 2020 - 07:41 PM (IST)

यूपी डेस्कः रेलवे बोर्ड का परीक्षा पैटर्न जल्द बदलने वाला है। रेलवे में ग्रुप सी से ग्रुप बी में प्रमोशन के लिए परीक्षा का पैटर्न अगले साल से बदल जाएगा इसके साथ ही अब रेलवे में प्रमोशन की परीक्षाएं सीधे बोर्ड कराएगा। रेलवे बोर्ड ने परीक्षा का पैटर्न बदलने का प्रस्ताव पिछले दिनों उत्तर मध्य रेलवे समेत देश के सभी जोनों को भेज दिया है।

बता दें कि देश के सभी रेलवे जोन में किसी भी विभाग की केंद्रीकृत परीक्षा अब एक दिन में होंगी। नए पैटर्न पर होने वाली परीक्षा में सभी सवाल ऑब्जेक्टिव होंगे। पहले यह परीक्षा सब्जेक्टिव होती थी। सभी प्रमोशन की परीक्षाएं कंप्यूटर आधारित होंगी। नई व्यवस्था के तहत परीक्षा में 125 प्रश्न होंगे।

आगे बता दें कि परीक्षा में क्वालिफाइ करने के लिए कम से कम 100 प्रश्नों को हल करना होगा। परीक्षा में माइनस मार्किंग भी रहेगा यानि एक गलत उत्तर देने पर एक तिहाई नंबर कटेगा। बोर्ड ने परीक्षा की तैयारी शुरू भी कर दी है। बोर्ड ने इससे पहले जोनल स्तर पर होने वाली परीक्षाओं के प्रश्नपत्रों का ब्योरा सभी जोन से मांगा है।  जोनल स्तर पर होने वाली परीक्षाओं के आधार पर बोर्ड अपना प्रश्नपत्र तैयार करेगा। अभी तक ग्रुप सी से ग्रुप बी में प्रमोशन की परीक्षाएं जोनल स्तर पर होती थीं।

 

 

 

Moulshree Tripathi