रेलवे को हेल्पलाइन पर मिली यात्री की शिकायत- मेरी चप्पल चोरी हो गई...जानें फिर क्या हुआ

punjabkesari.in Sunday, Mar 21, 2021 - 03:38 PM (IST)

चंदौलीः ट्रेनों में चोरी की घटनाओं को लेकर अक्सर लोग सतर्क रहते हैं। मगर एक युवक अपने चप्पल को चोरी होने से नहीं बचा सका। ऐसे में यात्रा के दौरान चलती ट्रेन में चप्पल खो गई तो यात्री ने टोल फ्री नंबर 139  पर शिकायत कर दी। इस शिकायत को लेकर रेल मंत्रालय के साथ मंडल के अधिकारियों में खलबली मच गई।

बता दें कि शुक्रवार को पटना से इंदौर जा रही पटना इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन के स्लीपर कोच संख्या एस-5 के सीट संख्या 39 पर सवार होकर शुभम कुमार पटना से इंदौर की यात्रा पर थे। ट्रेन पटना से आगे चली तो अचानक शुभम की नजर सीट के नीचे रखी चप्पल पर पड़ी तो चप्पल गायब दिखा। इसके बाद शुभम ने निशुल्क हेल्पलाइन नंबर 139 पर डायल कर शिकायत कर दी। रेलवे ने यह शिकायत दर्ज कर ली और इसकी रिपोर्ट पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल के अधिकारियों को भेजकर ली।

 

 

 

 

 

 

 

 

Content Writer

Moulshree Tripathi