रेलवे की लापरवाही! AC टिकट बेचकर जनरल क्लास में करवा रहा यात्रा, जानिए किस ट्रेन का है मामला
punjabkesari.in Sunday, May 04, 2025 - 01:47 PM (IST)

वाराणसी: भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा को लेकर बड़े- बड़े दावे करता है। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त ट्रेनें भी चलवा है, लेकिन कुछ लापरवाह कर्मचारियों की वजह से रेलवे की काफी बदनामी भी हो जाती है। ऐसा ही एक ताजा मामला पूर्वोत्तर रेलवे से सामने आया है। जिसने रेलवे की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। दरअसल, एक यात्री ने वाराणसी से मलमाड स्पेशल ट्रेन (संख्या 07652) में एसी का टिकट लिया। यात्री का आरोप है कि एसी टिकट जारी कर उसे जनरल कोच में यात्रा कराई जा रही है। ट्रेन के B4 कोच को एसी दिखा कर टिकट बेचे गए, जबकि असल में वह जनरल बोगी है। ट्रेन न 07652 में B4 बोगी नंबर है जनरल कोच बताया जा रहा है।
यात्री ने घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है। उसके बाद लोग सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं कि यह रेलवे की लापरवाही या फिर सुनियोजित घोटाले का मामला माना जा रहा है। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा स्पेशल ट्रेन ही एक धोखा है। सबसे पुराने कोच, गंदगी, देरी पहचान है स्पेशल ट्रेनों की। कुछ स्पेशल नहीं होता इनमें। इन ट्रेनों का नाम बदलने की आवश्यकता है। हालांकि वायरल वीडियो की पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने गंभीरता से लिया और घटना की जांच के आदेश दिए हैं।