रेल मंत्री मनोज सिन्हा पहुंचे गाजीपुर, 200 गरीब महिलाओं को वितरित किए गैस कनेक्शन

punjabkesari.in Friday, Apr 20, 2018 - 06:06 PM (IST)

गाजीपुरः रेल राज्य व दूर संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने उज्जवला दिवस के मौके पर 200 गरीब महिलाओं को गैस कनेक्शन वितरित किए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि 14 अप्रैल से पांच मई के बीच केन्द्र सरकार की सात योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ गरीब और असहायों तक पहुंचाने का काम किया जाएगा। जिले में 47 गांव चिन्हित किए गए है जिससे कोई भी गरीब इन सातों योजनाओं से वांचित न रहे।  

उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने गैस कनेक्शन का लक्ष्य पांच करोड़ से बढ़ाकर अब आठ करोड़ कर दिया गया है। जिसमें जिले का लक्ष्य सात हजार 891 है। उन्होंने कहा कि सरकार की जो योजना शहर की जनता को मिल रही है अब वहीं योजना ग्रामीण क्षेत्रों में भी अधिकारी द्वारा दिलायी जाएगी। 

इस मौके पर इंडियन ऑयल के महाप्रबंधक लखनऊ आरके तिवारी ने मुख्य अतिथि को बुके व सॉल देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी के. बाला जी, एसडीएम सदर, जिलापूर्ति अधिकारी, सदर विधायक डॉ.संगीता बलवंत, जिलाध्यक्ष भानू प्रताप सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, सुनील सिंह, सरोज कुशवाहा, ओमप्रकाश राय, ओमप्रकाश राम, शशिकांत, श्यापमराज तिवारी, रूद्र पांडेय, रत्ना सरोज, सुधा राय आदि लोग उपस्थित थे। 

Ruby