कोविड गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा रहे हैं रेलवे यात्री, मास्क ना लगाने पर लगाए तरह-तरह के बहाने

punjabkesari.in Friday, Mar 26, 2021 - 06:04 PM (IST)

प्रयागराज: पूरे देश में कोविड के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है और सरकार ने सख्त निर्देश दिए हैं कि लोग सख्ती से कोविड गाइडलाइन का पालन करें, जब भी घर से बाहर निकले तो मासक का प्रयोग जरूर करें। ऐसे में पंजाब केसरी की टीम प्रयागराज के सिविल लाइन बस स्टैंड के बाद प्रयागराज रेलवे स्टेशन का रियलिटी टेस्ट करने पहुंची कि आखिर कितने लोग सरकार के द्वारा जारी किए गए नियम का पालन कर रहे हैं।

ऐसे में अधिकतर लोग बिना मासक लगाए हुए नजर आए, हालांकि जैसे ही कैमरे की नजर उन पर गई तो उन्होंने जेब से निकालकर चेहरे पर मासक जरूर लगाया तो उधर काफी कम लोग मासक पहने हुए भी नजर आए हैं। इस दौरान जब उनसे बात की गई तो लोगों ने तरह-तरह के बहाने बताएं। खास बात यह रही कि पढ़े लिखे लोग भी लापरवाह नजर आए। 

Content Writer

Tamanna Bhardwaj