बड़ा हादसा टला, बरेली में टूटी मिली रेल पटरी

punjabkesari.in Saturday, Dec 09, 2017 - 11:13 AM (IST)

बरेली: यूपी के बरेली में शुक्रवार को एक बड़ा रेल हादसा होने से बच गया। दरअसल उत्तर रेलवे के स्टेशन नगरिया सादात के पास रेल ट्रैक टूटा मिलने से रेल महकमे में हड़कंप मच गया। वहीं रेल ट्रैक टूटा होने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे रेलवे के अधिकारियों ने ट्रेनों का संचालन रोक दिया।

जानकारी के मुताबिक नगरीय सादात रेलवे स्टेशन के पास 100 नंबर पर किसी अज्ञात शख्स ने पुलिस को सूचना दी कि रेल ट्रैक टूटा हुआ है। जिसके बाद लखनऊ से मीरगंज पुलिस को तत्काल सूचना दी गई। मौके पर मीरगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक बलवीर सिंह ने स्टेशन मास्टर को सूचना देकर दिल्ली की ओर जाने वाली सभी ट्रेनों का संचालन रुकवा दिया।

फिलहाल टूटे हुए ट्रैक की मुरम्मत की जा रही है। वहीं मौके पर पहुंचे स्टेशन मास्टर ने बताया कि ट्रैक की मुरम्मत हो जाने के बाद ट्रेनों का संचालन शुरू किया जाएगा। इस दौरान सफर कर रहे ट्रेन के यात्री परेशान दिखे। रेलवे के अधिकारियों ने जांच के आदेश दे दिए हैं।