सातवें वेतन आयोग को लेकर रेलवे मजदूर यूनियन ने केंद्र सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

punjabkesari.in Friday, Jul 28, 2017 - 05:19 PM (IST)

मऊः मऊ में रेलवे मजदूर यूनियन ने केन्द्र सरकार के विरोध में आज रेलवे स्टेशन के गेट पर धरना दिया और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। 

दरअसल केंद्र सरकार ने यूनियन को सातवें वेतन आयोग जनवरी 2016 से ही देने का एेलान किया था, लेकिन प्रधानमंत्री ने संशोधन करते हुए उसे 1 जुलाई 2017 कर दिया। जिसके विरोध में रेलवे कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ धरना दिया। साथ ही यूनियन ने केंद्र सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द उनका बकाया भत्ता और एरियल उन्हें दे दिया जाए।

कर्मचारी नेताओं का कहना है कि सरकार ने हमारे भत्ते और एरियल जनवरी 2016 से ही रोक कर रखे हुए है। जिससे कि मजदूर अपना जीवनयापन करने में असमर्थ हो चुका है। जबकि रेल मंत्री सुरेश प्रभु, राज्य मंत्री मनोज सिन्हा और राजनाथ सिंह की कमेटी इसी मामले में बनाई गई थी।

साथ ही उन्होंने कहा कि हम प्रधानमंत्री के इस फैसले का विरोध करते हैं। जब तक सरकार हमारे भत्ते को 1 जनवरी 2016 से नहीं देती तब तक हम चुप बैठने वाले नहीं हैं।