रेलवे ने दी बड़ी राहत, ट्रेन छूटने के 5 मिनट पहले तक बुक कर सकते हैं टिकट

punjabkesari.in Saturday, Oct 10, 2020 - 06:47 PM (IST)

लखनऊः कोरोना संकट के बीच धीरे-धीरे जिंदगी पटरी पर लौट रही है। प्रवासी काम पर लौट रहे हैं। जिसे देखते हुए रेलवे ने भी कमर कस ली है। भारतीय रेलवे ने शनिवार से अपने कुछ नियमों में बड़े बदलाव किए हैं। रेल यात्री अब ट्रेन छूटने के 5 मिनट पहले तक यात्री टिकट बुक कर सकते हैं।

इसके साथ ही अब ट्रेनों में टिकट आरक्षण का दूसरा चार्ट ट्रेन स्टेशन से छूटने से आधे घंटे पहले जारी होगा। बता दें कि कोरोना के मद्देनजर रेलवे ने यह समय आधे घंटे से बढ़ाकर 2 घंटे पहले कर दिया था।

गौरतलब है कि ट्रेन के लिए प्रथम चार्ट ट्रेन चलने के चार घंटे पहले बनाया जाता था और चार घंटे पहले तक बुकिंग काउंटर से टिकट लिया जा सकता था और वापस किया जाता है। प्रथम चार्ट बनने के बाद जो बर्थ खाली रह जाती थी। ट्रेन चलने के दो घंटे पहले तक यात्री उस पर ऑनलाइन रिजर्वेशन टिकट ले सकते थे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static