गोरखपुर में रेलवे ने किया 15 बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार

punjabkesari.in Saturday, Mar 14, 2020 - 06:45 PM (IST)

गोरखपुरः पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर स्थित ललित नारायण रेलवे चिकित्सालय में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के लिए 15 बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार किया गया है। रेलवे के सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि मरीजों की प्राथमिक जांच और निगरानी के लिए तीन चिकित्सकों समेत 14 सदस्यों की टीम तैनात कर दी गयी है।

उन्होंने बताया कि इस अस्पताल में खांसी और बुखार से पीडित लोगों की जांच के लिए अलग से ओपीडी भी चालू कर दी है। आइसलोन वार्ड में जांच व इलाज कराने वाले मरीजों को डिस्पोजेल थाली और प्लेट में नाश्ता और भोजन प्रदान किया जायेगा। चादर, तौलिया और अन्य कपउे भी अन्य मरीजों से अलग होंगे।

सूत्रों ने बताया कि जागरूकता के लिए स्टेशन पर जगह-जगह बैनर और पोस्टर लगा दिये गये हैं। घोषणा यंत्र के माध्यम से बचाव की जानकारी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा गोरखपुर के जिला चिकित्सालय में शासन से निर्देश आने के बाद एक और आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। अब बेडों की संख्या 23 हो गयी। 

Tamanna Bhardwaj