कुशीनगर हादसा: रेलवे ने अपनी गलती से किया इनकार, कहा- मानवीय आधार पर दे रहे मुआवजा

punjabkesari.in Thursday, Apr 26, 2018 - 04:20 PM (IST)

कुशीनगरः उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में गुरुवार को मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग पर दर्दनाक हादसा हो गया। जिस पर रेलवे ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि मानवरहित क्रॉसिंग पर होने वाले हादसों के लिए रेलवे जिम्मेदार नहीं है।

पूर्वोत्‍तर रेलवे के मुख्‍य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव ने बताया कि हर जगह यह चेतावनी दी जाती है कि समपार फाटक को दोनों ओर देखकर पार करें, अन्‍यथा हादसा हो सकता है। उन्‍होंने कहा कि गल्‍ती न होने के बावजूद रेलवे ने 2-2 लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की है।

उन्‍होंने बताया कि इस हादसे के लिए पूरी तरह से स्‍कूल वैन का ड्राइवर जिम्‍मेदार है। निजी स्कूल का वैन चालक क्षमता से तीन गुना अधिक बच्चों को बैठाकर क्रॉसिंग पार कर रहा था। उसने कान में ईयर फोन लगाया था और इस वजह से हादसा हुआ। उन्होंने कहा कि रेलवे एक्ट के अनुसार, समपार फाटक पर हुए हादसे के लिए रेलवे एक्ट में सहायता का प्रावधान नहीं है। 
 

Tamanna Bhardwaj