Indigo Crisis के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, कई शहरों के लिए आ गईं 16 स्पेशल ट्रेनें! कब से चलना शुरू होंगी, क्या रहेगा रूट, कैसे होगी टिकट बुकिंग; जानें सब कुछ
punjabkesari.in Saturday, Dec 06, 2025 - 02:26 PM (IST)
लखनऊ : इंडिगो हड़ताल के चलते उत्पन्न हुई परिस्थितियों के बीच भारतीय रेलवे ने लोगों को राहत पहुंचाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया है। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, रेलवे ने आठ जोड़ी यानी कुल 16 स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें आज से चलना शुरू होंगी और मुंबई, पुणे, दिल्ली, लखनऊ, गोवा, गोरखपुर व बिलासपुर समेत विभिन्न प्रमुख शहरों को जोड़ेंगी।
रेलवे मंत्रालय के कार्यकारी निदेशक (सूचना एवं प्रसार) दिलीप कुमार के अनुसार, यह कदम आपात स्थिति को देखते हुए लिया गया है। आवश्यकतानुसार इन स्पेशल ट्रेनों की संख्या और बढ़ाई भी जा सकती है। सभी ट्रेनें पूरी तरह आरक्षित होंगी और इनके टिकट आईआरसीटीसी की वेबसाइट, मोबाइल ऐप और स्टेशन काउंटर पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। यात्री जल्द से जल्द अपनी बुकिंग सुनिश्चित कर लें, क्योंकि टिकटों की मांग तेजी से बढ़ने की संभावना है।
क्या है इन ट्रेनों का नंबर
*ट्रेन नंबर 01413 पुणे से सिर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु से 6 दिसंबर को चलेगी और वापसी 01414 बेंगलुरु-पुणे (01414) 7 दिसंबर को होगी।
*ट्रेन नंबर 01409 पुणे से हजरत निजामुद्दीन से 7 दिसंबर 2025 को प्रस्तान करेगी और वापसी 01410 निजामुद्दीन-पुणे से 9 दिसंबर को चलेगी।
*ट्रेन नंबर 01019 लोकमान्य तिलक टर्मिनस (मुंबई) से मडगांव 7 दिसंबर 2025 को चलेगी और वापसी 01020 मडगांव-लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 8 दिसंबर को करेगी।
*ट्रेन नंबर 01019 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (मुंबई) से हजरत निजामुद्दीन, दिल्ली से 6 दिसंबर को और वापसी 01020 निजामुद्दीन-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 7 दिसंबर को करेगी।
*ट्रेन नंबर 01015 लोकमान्य तिलक टर्मिनस (मुंबई) से लखनऊ से 6 दिसंबर 2025 और वापसी 01016 लखनऊ-लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 7 दिसंबर को करेगी।
*ट्रेन नंबर 01012 नागपुर से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (मुंबई) से 6 दिसंबर 2025 और वापसी 01011 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, मुंबई से नागपुर को 7 दिसंबर को चलेगी।
*ट्रेन नंबर 05587 गोरखपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस (मुंबई) से 7 दिसंबर 2025 को और वापसी 05588 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर से 9 दिसंबर को चलेगी।
*ट्रेन नंबर 08245 बिलासपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस (मुंबई) से 10 दिसंबर 2025 और वापसी 08246 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बिलासपुर 12 दिसंबर को करेगी।
UP Desk : बॉलीवुड इंडस्ट्री में देओल परिवार और हेमा मालिनी के परिवार के बीच लंबे समय से दूरी और अलगाव की चर्चाएं रहती हैं। यह दूरी तब और ज्यादा सुर्खियों में आती है जब परिवार के किसी महत्वपूर्ण मौके पर दोनों पक्ष अलग-अलग गतिविधियों में शामिल होते हैं। धर्मेंद्र के निधन के बाद बाद हेमा मालिनी और देओल परिवार के बीच की तल्खी साफ नजर आई। जब सनी देओल ने होटल में अलग प्रेयर मीट रखी। वहीं, हेमा मालिनी ने जुहू स्थित अपने घर पर प्रेयर मीट रखी। जिसके बाद दोनों के रिश्तों को लेकर अफवाहें तेज हो गईं .... पढ़ें पूरी खबर....

