बड़ी खुशखबरी: दशहरा-दिवाली-छठ के मौके पर रेलवे चलाएगा 120 फेस्टिव स्पेशल ट्रेन

punjabkesari.in Friday, Sep 04, 2020 - 03:48 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे बोर्ड की तरफ से यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक रेलवे 120 फेस्टिव स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना तैयार कर रहा है लेकिन कोरोना महामारी के चलते अभी तक महारष्ट्र और पश्चिम बंगाल की राज्य सरकारों ने अपने राज्य के लिए मंज़ूरी नही दी है। बता दें कि दशहरा, दीवाली और छठ पूजा के मौके पर ज़्यादातर स्पेशल ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट 100 के पार पहुंच गई है। यात्रियों की सुविधा को लेकर बोर्ड ने यह फैसला लिया है। 

गृह मंत्रालय से जल्द मिल सकती है मंज़ूरी 
दरअसल दशहरा, दिवाली और छठ के लिए टिकट की भारी डिमांड है। फेस्टिव डिमांड को पूरा करने के लिए रेलवे ने 120 स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। सभी स्पेशल ट्रेनें मुम्बई, कोलकाता, लखनऊ, पटना, दिल्ली रुट्स पर चलेंगी। फिलहाल महारष्ट्र और पश्चिम बंगाल की राज्य सरकार से बातचीत जारी है। फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों के लिए नया एसओपी जारी होगा। जल्द ही गृह मंत्रालय से मंज़ूरी मिल सकती है। बता दें कि देश में आज से अनलॉक 4 शुरू हो गया है। अभी रेलवे स्पेशल ट्रेन के नाम पर 230 एक्‍सप्रेस ट्रेन चला रही है जिनमें 30 राजधानी भी शामिल हैं।


 

Ajay kumar