UP: अगले 24 घंटे रहे संभल कर, भारी बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी

punjabkesari.in Tuesday, May 29, 2018 - 12:05 PM (IST)

लखनऊः प्रचंड गर्मी के बीच उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में आंधी के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में भारी बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है, जिसके चलते सभी जिलों को अलर्ट कर दिया गया है।

मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि यूपी के अधिकांश जिलों में प्री मानसून के तहत तेज हवाओं के साथ बारिश होने की आशंका है। यूपी के साथ बुंदेलखंड में आंधी और बारिश की संभावना है। वहीं लखनऊ, उन्नाव, कानपुर, कन्नौज, झांसी, इटावा, मैनपुरी, आगरा, मेरठ, मुरादाबाद में भी मौसम में बदलाव की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर संबंधित जिलों को अलर्ट कर दिया गया है।

बता दें कि, इससे पहले सोमवार को आए आंधी-तूफान ने हाहाकार मचा दिया है। प्रदेश के कुछ हिस्सों में आंधी-तूफान और बिजली गिरने से 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 अन्य घायल हो गए। वहीं पीलीभीत में भी 3 लोगों के मरने की खबर है। 

Deepika Rajput