उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में कल बारिश का अनुमान

punjabkesari.in Wednesday, Feb 06, 2019 - 05:25 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में कई जगह बुधवार को तेज और हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग ने गुरुवार को भी राज्य में कई जगह बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई है।

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कानपुर, हरदोई के बिलग्राम और मैनपुरी के भोगांव में दोपहर तक एक सेंटीमीटर से ज्यादा बारिश हुई। वहीं, फिरोजाबाद के शिकोहाबाद में एक सेंटीमीटर बारिश दोपहर हुई थी। विभाग ने बताया है कि मंगलवार को बरेली, मेरठ, मुरादाबाद और झांसी मंडलों में दिन का तापमान बढ़ा हुआ दर्ज किया गया। प्रदेश के बाकी हिस्सों में तापमान में कोई बदलाव दर्ज नहीं हुआ।

लखनऊ, गोरखपुर, फैजाबाद और कानपुर मंडलों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से ऊपर रहा। आने वाले दिनों में सभी मंडलों में तापमान में ज्यादा उतार-चढ़ाव की संभावना नहीं है।

Deepika Rajput