UP के कई हिस्सों में बारिश, आसमानी बिजली से 9 की मौत

punjabkesari.in Saturday, Jun 09, 2018 - 10:52 AM (IST)

लखनऊ: राजधानी लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के कई इलाकोंं में हुई झमाझम बरसात ने गर्मी से तो राहत दी, लेकिन आसमानी बिजली कहर बनकर बरपी। इस बिजली से उत्तर प्रदेश में 9 लोगों की मौत हो गई। 

बता दें कि, बहराइच में 2, चंदौली में 3 और जौनपुर में 4 लोगों की मौत हुई। मौसम विभाग ने यूपी में अगले 24 घंटे में कई क्षेत्रों में गरज चमक के साथ बारिश का अनुमान व्यक्त किया है। उमस भरी गर्मी का सामना कर रहे राज्य के विशेषकर पूर्वी और मध्य क्षेत्र में तड़के से ही घनघोर घटाओं ने मौसम का मिजाज बदलने के संकेत दे दिए थे। 

लखनऊ में सुबह करीब 8ः30 बजे गरज चमक के साथ शुरू हुई बरसात करीब 45 मिनट तक जारी रही। हालांकि, बरसात ने नगर निगम की तैयारियों की पोल खोल दी। चारबाग रेलवे स्टेशन टापू में तब्दील हो गया, जबकि चौक, आलमबाग, इंदिरानगर और अमीनाबाद समेत कई क्षेत्रों में जलभराव के चलते आवागमन बुरी तरह प्रभावित हुआ। 

Punjab Kesari