Rain In UP: यूपी में आज होगी भारी बारिश...17 जिलों में ऑरेंज और 25 जिलों में येलो अलर्ट जारी, जाने अपने जिले का हाल

punjabkesari.in Monday, Jul 03, 2023 - 09:22 AM (IST)

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में कई दिनों से हो रही बारिश का सिलसिला इस सप्ताह भी जारी रहेगा। पिछले कुछ दिनों से हुई बारिश से मौसम सुहावना हो गया है और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक आज भी यूपी के कई जिलों में भारी बारिश होगी। विभाग ने इसके लिए अलर्ट भी जारी कर दिया है। 17 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 25 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही IMD ने लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी जारी की है।

PunjabKesari

बता दें कि प्रदेश में मानसून आने के बाद बारिश का सिलसिला शुरू हो गया था। जिससे लोगों को भीषण गर्मी और लू से राहत मिली। लेकिन कई जगहों में लोगों को बारिश की वजह से परेशानी भी हुई। सड़कों और गलियों में पानी भर गया, बिजली गुल हो गई। फसलें खराब हो गई। जिससे किसानों का काफी नुकसान हुआ है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अभी कुछ दिनों तक राज्य में ऐसा ही मौसम रहेगा। आज भी कई इलाकों में तेज आंधी तूफान, गरज और चमक के साथ बारिश आने की संभावना है।

यह भी पढ़ेंः Kaushambi News: तांत्रिक के दरवाजे पर महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर दी जान, थाने में खुद के साथ रेप और बेटी को बंधक बनाने की लिखाई थी FIR

PunjabKesari

इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने सीतापुर, हरदोई, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर शहर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, रायबरेली, अयोध्या, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर और आसपास के इलाकों में भारी बारिश होगी और यहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ेंः UP Politics: गोरखपुर में बोले योगी आदित्यनाथ- 'प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को संकटमोचक के रूप में देखती है पूरी दुनिया'

PunjabKesari

इन जिलों में येलो अलर्ट जारी
यूपी के बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, गोंडा, बस्ती, संत कबीर नगर, शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद, बदायूं, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, फतेहपुर, कौशांबी, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, गाजीपुर, जौनपुर, प्रयागराज, चित्रकूट, बांदा और आसपास के जिलों में मौसम विभाग ने बारिश को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static