Rain In UP: यूपी में आज वज्रपात के साथ होगी भारी बारिश, 11 जिलों में ऑरेंज और 38 जिलों में येलो अलर्ट जारी

punjabkesari.in Thursday, Jul 06, 2023 - 09:25 AM (IST)

UP Weather Alert: उत्तर प्रदेश में मानसून आने के बाद से शुरू हुआ बारिश के सिलसिला अभी तक जारी है। इस सप्ताह भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई। जिससे यूपी में पड़ रही भीषण गर्मी से अब लोगों को राहत मिल गई है। तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग के पूर्वानुमान मुताबिक प्रदेश में फिलहाल बारिश का सिलसिला जारी रहेगा और आज कई जिलों में भारी बरसात होगी। इसके लिए विभाग ने 11 जिलों में ऑरेंज और 38 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।

PunjabKesari

यह भी पढ़ेंः Kanpur Accident: यूपी पुलिस के साथ बड़ा हादसा, कांस्टेबल की मौके पर मौत और 3 पुलिसकर्मी गंभीर रुप से घायल

मिली जानकारी के मुताबिक कल यानी बुधवार को यूपी के कई जिलों में वज्रपात के साथ भारी बारिश हुई। खास तौर पर पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में बहुत भारी बारिश हुई है। आज भी मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है जो अगले 8 जुलाई तक जारी रहेगी। आज सुबह से ही बादल छाए हुए है। वहीं, अलर्ट वाले जिलों में न्यूनतम तापमान 26 और अधिकतम तापमान 33 डिग्री तक जा सकता है। IMD ने लोगों के लिए चेतावनी भी जारी करते हुए सुरक्षित रहने के लिए कहा है।

PunjabKesari

यह भी पढ़ेंः त्योहारों के मद्देनजर योगी सरकार के निर्देश: अयोध्या क्षेत्र के डिपो में 120 अतिरिक्त बसों की होगी व्यवस्था

इन जिलों में जारी हुआ अलर्ट
मौसम विभाग ने राज्य के बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, हरदोई, सीतापुर, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती और आसपास के इलाकों में भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वही, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, उन्नाव, कानपुर नगर, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, रायबरेली, अमेठी, फैजाबाद, अंबेडकरनगर, जौनपुर, संत कबीर नगर, मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर, आजमगढ़, बलिया, मऊ, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज और आसपास के जिलों में बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static