मौसम विभाग का अनुमान: UP के कुछ शहरों में आज हो सकती है बारिश

punjabkesari.in Tuesday, Jan 23, 2018 - 09:28 AM (IST)

लखनऊ: ऋतुराज बसंत के आगमन के साथ ही हल्की खिली धूप ने प्रदेश के लोगों को ठंड से काफी राहत दिलाई, लेकिन शाम होते-होते तापमान में आई गिरावट ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया।

मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान यूपी के कुछ स्थानों पर शीतलहर चली। इस अवधि में गोरखपुर मंडल में दिन का तापमान सामान्य से नीचे रहा। वहीं मुरादाबाद, आगरा और मेरठ मंडलों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया।

मौसम विभाग का कहना है कि कश्मीरी इलाकों में होने वाली बर्फबारी के चलते यूपी में ठंड बढ़ सकती है। साथ ही आज और कल बारिश की संभावनाएं भी नजर आ रही हैं। मंगलवार को कई जिलों में घने कोहरे के साथ बादल छाए रहेंगे। वहीं बुधवार को बारिश हो सकती है।