वाराणसी में बारिश से मौसम सुहाना, जल जमाव से खुली नगर निगम की पोल

punjabkesari.in Wednesday, Jun 27, 2018 - 02:09 PM (IST)

वाराणसीः उत्तर प्रदेश के वाराणसी में मंगलवार शाम, रात और बुधवार तड़के हुई बारिश के बाद यहां मौसम सुहाना हो गया है। भीषण गर्मी से परेशान लोगों ने राहत की सांस ली है।

करीब डेढ़ माह से 43-45 डिग्री सेल्सियस तापमान की झुलसा देने वाली गर्मी के कारण लोग खासे परेशान थे, लेकिन बारिश शुरु होते ही वे खुशी से झूम उठे। कई लोगों ने भीगकर बारिश का आनंद लिया।

मौसम विभाग के सूत्रों ने बुधवार को बताया कि अधिकतम तापमान में पांच से छह डिग्री सेल्सिय तक की गिरावट आई है। आने वाले समय में इसी प्रकार का खुशगवार मौसम रहने का अनुमान है। हालांकि, बारिश के बाद कैंट, आदमपुर, लक्सा, भेलूपुर समेत कई इलाकों में जगह-जगह हुए जल जमाव ने नगर निगम के नालों की सफाई संबंधी दावों की पोल खोल दी है। जल जमाव के कारण कई इलाकों में राहगीरों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा।  

Ruby