सावधान! उत्तर प्रदेश में आज गरज-चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना

punjabkesari.in Thursday, Feb 14, 2019 - 12:01 PM (IST)

लखनऊः पश्चिमी विक्षोभ के कारण शुक्रवार को पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि 15 फरवरी को पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है।

इन इलाकों समेत पूरे राज्य में शुक्रवार के बाद मौसम फिर सामान्य होने का अनुमान है। हालांकि ठंड से कुछ दिनों तक निजात नहीं मिलेगी। गौरतलब है कि बीते दिनों पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसल नष्ट हुई थी। अब फिर बारिश और ओलावृष्टि से बची हुई फसल के भी नष्ट होने की आशंका है।

Tamanna Bhardwaj