राज बब्बर का योगी सरकार पर निशाना, कहा- असली गुनहगार क्या सिर्फ़ अपहरणकर्ता हैं?

punjabkesari.in Friday, Jul 24, 2020 - 04:05 PM (IST)

लखनऊः यूपी में संजीत हत्याकांड पर सियासत गर्माई हुई है। इस मुद्दे को लेकर विपक्ष योगी सरकार पर हमलावर है। अखिलेश यादव, प्रियंका गांधी, मायावती के बाद कांग्रेस के नेता राज बब्बर ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। 

राज बब्बर ने ट्वीट कर लिखा कि अपहृत संजीत यादव के क़त्ल के बाद कानपुर पुलिस ने अपहरणकर्ताओं को फिरौती दिलवाई। कहा 'जाल' बिछाया था। क्या जाल बिछाने के लिए 30 लाख से भरे बैग की ज़रूरत थी? कांग्रेसजनो ने तभी मामले को उठाया पर तवज़्ज़ो नहीं मिली। बिलखती मां-बहन के असली गुनहगार क्या सिर्फ़ अपहरणकर्ता हैं ?

बता दें कि उत्तर प्रदेश के कानपुर के बर्रा अपहरण मामले में दर्दनाक सच्चाई सामने आई है। जहां बदमाश अपहरणकर्ताओं ने फिरौती की रकम मिलने के बाद भी अपह्त संजीत यादव की हत्या कर दी है। वहीं किडनैप बेटे की मौत की खबर सुनकर पीड़ित परिवार ने कहा है कि अब हम आत्मदाह करेंगे।

Tamanna Bhardwaj