रायबरेली हादसे पर राज बब्बर ने BJP को लिया आड़े हाथों, कहा-बुलेट ट्रेन से जरूरी है यात्री सुरक्षा पर फोकस

punjabkesari.in Wednesday, Oct 10, 2018 - 01:04 PM (IST)

रायबेरलीः उत्तर प्रदेश में बुधवार की सुबह रायबरेली में न्यू फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने की घटना में हुई लोगों की मौत पर यूपी कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर ने शोक जताया है। इसके साथ ही बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बुलेट ट्रेन से जरूरी यात्री सुरक्षा पर फोकस होना ज्यादा आवश्यक है। 

राज बब्बर ने अपने ट्वीट में लिखा है कि ‘‘रायबरेली ट्रेन हादसे के मृतकों को श्रद्धांजलि। घटना ने फिर जता दिया है कि बुलेट ट्रेन जैसी चीज़ों से ज़्यादा ज़रूरी है-यात्री सुरक्षा पर फोकस। कहां चूक हुई-इस पर तय समय सीमा में जांच हो और रिपोर्ट पर अमल किया जाए।’’

ज्ञात हो कि मालदा टाऊन से नई दिल्ली जा रही न्यू फरक्का एक्सप्रेस के इंजन और 6 बोगियां उत्तर प्रदेश में रायबरेली के निकट आज सुबह पटरी से उतर गईं। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। हादसा रायबरेली के निकट हरचन्दपुर के बाबापुर के पास सुबह करीब 6 बजे हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर स्थानीय डीएम और अन्य अधिकारी पहुंच गए हैं। डॉक्टरों का एक दल भी घटनास्थल पर प्राथमिक इलाज देने के लिए मौजूद है। 

Ruby