मथुरा में राजा भैया–धीरेंद्र शास्त्री की जोड़ी का जलवा! सड़क पर साथ बैठकर खाई पूड़ी-सब्जी, पदयात्रा में दिखी सनातन एकता की अनोखी झलक!

punjabkesari.in Saturday, Nov 15, 2025 - 11:47 AM (IST)

Pratapgarh News: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा शुक्रवार को मथुरा पहुंच गई। इस दौरान जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के अध्यक्ष कुंवर रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया भी धीरेंद्र शास्त्री के साथ कदम से कदम मिलाकर चलते दिखे। दोनों ने हाथ उठाकर जयकारे लगाए और सड़क किनारे बैठकर पत्थल में पूड़ी-सब्जी का आनंद लिया। इस यात्रा में राजा भैया के दोनों पुत्र कुंवर शिवराज प्रताप सिंह और कुंवर बृजराज प्रताप सिंह भी शामिल रहे। इसके अलावा, यात्रा स्थल पर एमएलसी कुंवर अक्षय प्रताप सिंह सहित बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद रहे।

'सनातन धर्म में ही है एकता, भेदभाव से ऊपर उठकर सबको जोड़ना होगा'
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, राजा भैया ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सनातन धर्म हमें एक सूत्र में बांधता है। उन्होंने कहा कि आज की आवश्यकता है कि सभी जातियों और समाज के लोग भेदभाव से ऊपर उठकर एकजुट हों। तभी हमारी संस्कृति और धर्म सुरक्षित रह पाएगा। धीरेंद्र शास्त्री की एकता की पुकार पूरे देश को जोड़ने का काम कर रही है और समाज को इसे अपनाना चाहिए।

धीरेंद्र शास्त्री ने जमकर की राजा भैया की तारीफ
बताया जा रहा है कि धीरेंद्र शास्त्री ने भी राजा भैया की तारीफ करते हुए कहा कि उनके स्वभाव में बहुत विनम्रता है और वह सनातन धर्म के लिए हमेशा सोचते हैं। शास्त्री ने उन्हें हनुमान भक्त और सनातन प्रेमी भी बताया। इस बार की यात्रा में शिल्पा शेट्टी, चिन्मयानंद बापू, देवकीनंदन महाराज और अभिनेता राजपाल यादव भी शामिल हुए। इससे पहले राजा भैया बागेश्वर धाम की पदयात्राओं में भी सक्रिय रूप से भाग ले चुके हैं। पद्यात्रा में शामिल सभी धर्म प्रेमी और समाजसेवी लोग इसे एकता और संस्कृति के संदेश के रूप में देख रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

static