राजभर ने राफेल मुद्दे पर राहुल गांधी के विरोध का किया समर्थन, कहा- कुछ गड़बड़ तो जरुर है

punjabkesari.in Saturday, Mar 09, 2019 - 02:12 PM (IST)

हरदोईः योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को परमवीर चक्र देने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि अभिनंदन वर्तमान के पराक्रम, साहस के लिए धरम वीर चक्र पुरस्कार मिलना चाहिए। इस दौरान एयर स्ट्राइक का सबूत विपक्षियों द्वारे मांगे जाने पर कहा कि, सेना ने जो काम किए हैं, इसको कोई इग्नोर नहीं कर सकता है। विपक्ष के लोग तमाम तरह की बातें कर रहे हैं, उनकी बातें अशोभनीय हैं।

इसके साथ ही उन्होंने राफेल मामले पर बीजेपी को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया। राजभर ने राफेल मुद्दे पर राहुल गांधी के विरोध का समर्थन करते हुए आशंका जताई कि कुछ गड़बड़ तो जरुर है। वरना राहुल गांधी इतना क्यों बोलते? कोर्ट ने उस पर टिप्पणी की है कि, कुछ पन्ने भी उसमें गायब हैं।

बता दें कि ओमप्रकाश राजभर हरदोई में अर्कवंशी समाज के एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए उक्त बातें कहीं।





 

Tamanna Bhardwaj