राजस्थान के CM का योगी सरकार पर हमला, कहा- UP में कानून व्यवस्था ध्वस्त

punjabkesari.in Saturday, Jul 04, 2020 - 11:53 AM (IST)

लखनऊ/जयपुरः राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कानपुर में अपराधियों के साथ मुठभेड़ में आठ पुलिस कर्मियों की मौत को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए शुक्रवार को कहा कि यह राज्य की खराब कानून व्यवस्था का नमूना है। गहलोत ने ट्वीट कर कहा, ' उत्तरप्रदेश में अपराधियों के साथ मुठभेड़ में आठ पुलिसकर्मियों के शहीद होने की घटना से अचंभित हूं। यह दिखाता है कि राज्य में कानून व्यवस्था बिलकुल ध्वस्त हो गयी है। अपराधी बेखौफ हैं।' 

गहलोत ने पुलिसकर्मियों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। एक अन्य ट्वीट में गहलोत ने प्रवर्तन निदेशालय द्वारा कांग्रेस नेता अहमद पटेल को कथित तौर पर परेशान किए जाने को लेकर केन्द्र की भाजपा सरकार पर कटाक्ष किया।

उन्होंने लिखा, ‘गुजरात और केन्द्र में भाजपा को आड़े हाथ लेने के लिए पटेल को परेशान किया जा रहा है। यह और कुछ नहीं, केवल राजनीतिक प्रतिशोध का एक और कृत्य है। कोई बात नहीं - हम लोकतंत्र के लिए लड़ते रहेंगे।' उन्होंने आगे कहा कि 'मुद्दई लाख बुरा चाहे तो क्या होता है वही होता है जो मंज़ूरे खुदा होता है...।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static