राजस्थान सरकार का दावा: प्रवासी श्रमिकों की 500 बसों को योगी सरकार ने प्रवेश की अनुमति नहीं दी

punjabkesari.in Monday, May 18, 2020 - 10:28 AM (IST)

जयपुर/लखनऊ: राजस्थान के पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने रविवार को दावा किया कि 500 निजी बसों का इंतजाम कर राज्य सरकार प्रवासी श्रमिकों को उत्तर प्रदेश में उनके घर भेजने का प्रयास कर रही थी, लेकिन वहां की योगी आदित्यनाथ सरकार ने उन्हें राज्य की सीमा में प्रवेश की अनुमति नहीं दी है। राजस्थान के पर्यटन एवं देवस्थान मंत्री ने रविवार रात करीब साढ़े आठ बजे ट्वीट किया, ‘कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के निर्देशानुसार आज मेरे विधानसभा क्षेत्र के गाँव बहज, उप्र सीमा से श्रमिकों के लिए जाने वाली 500 से अधिक बसों को उप्र सरकार द्वारा प्रवेश नहीं दिया जाना बहुत ही अमानवीय कृत्य है।’

उन्होंने आगे लिखा है, ‘हमारे पूरे प्रयासों के बावजूद उप्र सरकार द्वारा बसों को सीमा में प्रवेश नहीं करने दिया गया। ऐसे समय में तो कम से कम मानवता के नाते उत्तर प्रदेश सरकार को यह अनुमति देनी चाहिए थी।’ बाद में रात करीब साढ़े दस बजे उन्होंने फिर से ट्वीट किया कि यह बहुत दुखद है कि उत्तर प्रदेश सरकार बसों को स्वीकार नहीं कर रही है और वे अभी भी सीमा पर खड़ी हैं, रात के 10 बज कर 20 मिनट हो रहे हैं, जिले की एसडीएम बस चालकों, कंडक्टरों के लिए भोजन-पानी की व्यवस्था में जुटी हैं। उन्होंने लिखा है, ‘उन्हें (एसडीएम) बसों को प्रवेश की अनुमति देने के लिए उत्तर प्रदेश के अधिकारियों से विनती करते देखना मेरे लिए भावुक क्षण था।’

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि भरतपुर में खेडली मोड, सरसों अनुसंधान केन्द्र, और सारस पर तंबू लगा कर भोजन, पानी और दवाईयों पर इंतजाम किया गया है। दोनों सीमाओं पर मेडिकल टीम सहित अन्य माकूल इंतजाम कर रखा हैं। लेकिन दुखद बात यह है कि उत्तर प्रदेश सरकार हमारा साथ नहीं दे रही है और उत्तर प्रदेश के रहने वालों को हाथरस तक भेजना पड़ रहा है, जबकि उत्तर प्रदेश की सीमा यहां से केवल 10-15 किलोमीटर दूर है।

गाैरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने बाहरी राज्याें से आने वाले प्रवासी लाेगाें काे प्रदेश में आने पर राेक लगा दी है। सरकार के इस फैसले से रविवार काे यूपी-एमपी बार्डर पर हजाराे मजदूर फंस गए। यहां तक कि 20 किमी. लंबा जाम वाहनाें का लग गया। जाम में फंसे लाेगाें ने जमकर हंगामा भी किया। 
 

Ajay kumar