सुभासपा की रैली में राजभर का बड़ा बयान, कहा- अब नहीं करूंगा BJP की गुलामी

punjabkesari.in Saturday, Oct 27, 2018 - 03:00 PM (IST)

लखनऊः ओमप्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के 16वें स्थापना दिवस के मौके पर आज रमाबाई आंबेडकर मैदान में 'गुलामी छोड़ो-समाज जोड़ो' अति पिछड़ा, अति दलित महारैली का आयोजन हुआ। सभा को संबोधित करते हुए राजभर ने कहा कि मैं मन बनाकर आया हूं कि आज इस्तीफा दे दूंगा। मैं अब बीजेपी की गुलामी नहीं करूंगा। 
इस दौरान राजभर ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी सिर्फ मंदिर-मस्जिद करके हिंदू और मुसलमान को लड़वाना जानती है। मुझसे अब दलित, मंदिर और मस्जिद बर्दाश्त नहीं होता। मैं बोलता हूं तो बीजेपी कहती है कि मैं बागी हो गया हूं। मै यहां मंत्री बनकर रुपया कमाने नहीं आया हूं। मैं यहां सिर्फ न्याय दिलवाने आया हूं।
बता दें कि, बीजेपी के साथ गठबंधन कर पहली बार विधायक बनने वाले राजभर योगी सरकार में दिव्यांग कल्याण विभाग का कैबिनेट मंत्री बनने के बाद से ही लगातार नाराजगी जाहिर करते रहे हैं। 

 

Deepika Rajput