राजभर ने फिर दिया विवादित बयान, कहा- 100 करोड़ भारतीयों के खून में है भ्रष्टाचार

punjabkesari.in Saturday, May 19, 2018 - 10:31 AM (IST)

हमीरपुरः योगी सरकार में कैबेनिट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि देश की सवा सौ करोड़ की आबादी में से सौ करोड़ भारतीयों के खून में भ्रष्टाचार है। भ्रष्टाचार के मसले को सही करने में थोड़ा वक्त लगेगा।

सरकार की मंशा पर पानी फेरने का काम कर रहे अधिकारी 
उन्होंने कहा कि हमीरपुर में 70 साल में जो बीमारी सही नहीं हुई है उसे पकड़कर सहीं करेंगे। सरकार की मंशा पर अधिकारी पानी फेरने का काम कर रहे हैं। अधिकारियों से कहा कि गरीबों का राशन कार्ड बना दो, लेकिन उन्होंने एेसा नहीं किया। यदि नौकरी नहीं करनी तो घर चले जाओ।

बता दें कि, ओमप्रकाश राजभर हमीरपुर के जिला मुख्यालय में एक जन भागीदारी आंदोलन मंच सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे थे। उस दौरान उन्होंने यह सब बातें कहीं।

Deepika Rajput