पेट्रोल कीमतों पर ढोल पीटने वाले भाजपाईयों को अब सांप सूंघ गया है क्या: राजभर

punjabkesari.in Wednesday, Jun 24, 2020 - 02:35 PM (IST)

यूपी डेस्क: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर यूपी सरकार में मंत्री रहे ओम प्रकाश राजभर ने सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि पूर्ववर्ती सरकारों में पेट्रोल कीमतों में वृद्धि होने पर भाजपाई खूब ढोल पीटते थे। अब उन्हें सांप सूंघ गया है क्या? 

अपने पहले ट्वीट में राजभर ने लिखा, ‘पूर्ववर्ती सरकारों में पेट्रोल कीमतों में वृद्धि होने पर भाजपा के नेता व नेत्री महंगाई को लेकर खूब ढोल बजाते थे,अब कहां हैं,। सांप सूंघ गया क्या?कहाँ गए महंगाई की मार का नारा देने वाले? क्या अब ये सभी भाजपाई इसका राग जब विपक्ष में आएंगे तब महँगाई की मार पर बोलेंगे।’

राजभर ने दूसरे ट्वीट में कहा , ‘बीजेपी सरकार में पहली बार डीजल-पेट्रोल के लगातार मूल्यों में रिकॉर्ड वृद्धि! डीजल-पेट्रोल के मूल्य लगभग एक समान! कहां गए 2014 के बाद 35 रु. लीटर पेट्रोल-डीजल देने का भरोसा दिया था अब तो 100 रु. पार होने पर भी देशभक्त खुश होंगे, गरीब/किसान आत्महत्या करें क्या फ़र्क पड़ता है।’

18 दिन से लगातार बढ़ रह पेट्रोल-डीजल के दाम
गौरतलब है कि देश में ​पेट्रोल-डीजल के दाम करीब 18 दिन से लगातार बढ़ रहे हैं। जानकारों का कहना है कि यह गति ऐसे ही जारी रही, तो पेट्रोल-डीजल के भाव 100 रुपये को भी पार कर सकते हैं। दिल्ली में एक लीटर डीजल की कीमत 79.88 रुपये प्रति लीटर हो गई है। 
 

Ajay kumar