राजभर ने पूछा सवाल-  क्या केंद्र सरकार निरस्त करेगी चीनी कंपनियों को दिए गए ठेके?

punjabkesari.in Wednesday, Jun 17, 2020 - 08:56 PM (IST)

लखनऊः चीन और भारत के बीच हुए झड़प में देश के 20 वीर जवान शहीद हो गए। ऐसे में ड्रैगन के खिलाफ देश भर में लोग आक्रोशित हैं। वही उत्तर प्रदेश में बुधवार को लोगों ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शन किया। सुहेलदेव समाज पार्टी के ओमप्रकाश राजभर ने चीन संग व्यापार को लेकर सरकार से सवाल पूछा है।

राजभर ने कहा कि भारत के उपभोक्ता बाजारों पर चीन का कब्जा हो चुका है। क्या केंद्र सरकार चीनी कंपनियों को दिए गए ठेके निरस्त करेगी? उन्होंने आगे कहा कि चीनी बैंक को हिंदुस्तान में शाखा खोलने का लाइसेंस वापस रद्द करेगी?  क्या चीन से आयात बंद किया जाएगा?  इसके बाद उन्होंने कहा कि सरकार इन बिंदुओं पर भी अपनी नीतियां स्पष्ट करें।  

Author

Moulshree Tripathi