राजभर का ऐलान- हिंदू-मुस्लिम नहीं, शिक्षा और रोजगार जैसे मुद्दों पर लड़ेंगे आगामी विस चुनाव

punjabkesari.in Thursday, Dec 31, 2020 - 03:35 PM (IST)

लखनऊ: यूपी सरकार में मंत्री रहे ओमप्रकाश राजभर ने 'संयुक्त भागीदारी मोर्चा' की आड़ में छोटे दलों को संगठित कर रहे हैं। जिससे बड़े दलों की सिरदर्दी बढ़ सकती है। इस पर राजभर का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी और कश्मीर में महबूबा मुफ्ती से हाथ मिला ले तो ठीक? मुसलमान कांग्रेस और सपा-बसपा के साथ रहे तो ठीक, लेकिन अगर मुसलमान ओवैसी के साथ रहकर शिक्षा, स्वास्थ्य और नौकरी की बात करे तो क्या वह देशद्रोही हो जाएगा? जिसको जो कहना है वो कहता रहे, लेकिन 2022 में हिंदू-मुस्लिम नहीं शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य और घरेलू बिजली बिल माफी के सवाल पर चुनाव लड़ेंगे।

ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस ने केवल मुसलमानों का इस्तेमाल किया है, जब भी उनको अधिकार देने की बात आई तो यह लोग मुकर गए हैं। लव जिहाद कानून को संवैधानिक अधिकारों पर चोट बताते हुए राजभर ने कहा कि 2022 में उत्तर प्रदेश में सरकार बनाकर इस कानून को खत्म कर देंगे। कहा कि संविधान के मुताबिक, जो भी व्यस्क है, जाति-धर्म के परे उसको जीवन साथी चुनने का अधिकार है। राजभर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सिर्फ नफरत और झगड़ा पैदा करने तथा दंगा फैलाने के लिए कानून लाती है। हाल ही में आये तीन कृषि कानून इसका उदाहरण हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static