राजभर ने बढ़ाई भाजपा की मुश्किलें, मांगे पुरी ना होने पर NDA से अलग होने का दिया अल्टीमेटम

punjabkesari.in Sunday, Jan 27, 2019 - 03:35 PM (IST)

आजमगढ़ः लंबे समय से भाजपा से खफा ओमप्रकाश राजभर ने बीजेपी को खुलेआम धमकी दी है। उन्होंने कहा कि अगर 24 फरवरी तक भाजपा अति पिछड़ों और सर्वाधिक पिछड़ों के लिए आरक्षण पर कानून नहीं बनाती है तो वह भाजपा से अलग हो जाएंगे। 24 फरवरी को वह अलग होकर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा चुनाव पर अपने प्रत्याशी उतारेंगे।

एक निजी चैनल से बातचीत करते हुए राजभर ने सपा-बसपा के गठबंधन को मजबूत गठबंधन बताया। उन्होंने कहा कि पहले जहां सर्वे की रिपोर्ट 4-5 सीटें ही बताती थी वहीं अब सपा-बसपा और राष्ट्रीय लोकदल को मिलाकर 50 से 55 सीटों का अनुमान लग रहा है। निश्चित रूप से यह गठबंधन मजबूत है।

उन्होंने कहा कि गठबंधन को रोकने का एकमात्र ब्रह्मास्त्र यह है जिसे मैं पिछले डेढ़ वर्षों से भाजपा से कह रहा हूं कि प्रदेश के सभी जनपदों में 5 से 6 लाख पिछड़ा वर्ग तिसरा जातियां हैं। अगर भाजपा पिछड़ा अति पिछड़ा और सर्वाधिक पिछड़ा आरक्षण को लागू कर दे तो सपा-बसपा के इस गठबंधन से कांटे का मुकाबला हो सकता है।

बता दें कि ओम प्रकाश राजभर अपने आजमगढ़ दौरे पर पहुंचे। यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए उक्त बातें कहीं।

Tamanna Bhardwaj