कानपुर अपहरणकांड पर बोले राजभर- गुंडों के सामने आत्मसमर्पण कर चुकी है कानून व्यवस्था

punjabkesari.in Friday, Jul 24, 2020 - 11:12 AM (IST)

लखनऊः ओमप्रकाश राजभर ने कानपुर अपहरणकांड को लेकर एक बार फिर से उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जंगलराज कायम है। यहां की कानून व्यवस्था गुंडों-बदमाशों के सामने आत्मसमर्पण कर चुकी है।

उन्होंने कहा कि पत्रकार विक्रम जोशी के बाद अब कानपुर में अपह्त संजीत यादव की हत्या बताती है कि यहां कानून जैसा कुछ नहीं है। पुलिस ने किडनैपर्स को पैसे देने के लिए जेवर बिरवाकर 30 लाख रुपए भी दिलवाए इसके बाद भी संजीत को बचाया नहीं जा सका।

उन्होंने आगे कहा कि यूपी में विकास के नाम पर सिर्फ आपराधिक आंकड़े ही बढ़ रहे हैं। यहां पर जंगलराज कायम है। इसपर सरकार चुप्पी साधे हाथ पर हाथ धरी बैठी है। जनता खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रही है। इसके बाद उन्होंने कहा सीएम योगी इसे रामराज कहते हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static