ओम प्रकाश राजभर का बड़ा ऐलान, किसानों के समर्थन में 6 फरवरी को करेंगे चक्काजाम

punjabkesari.in Thursday, Feb 04, 2021 - 12:32 PM (IST)

लखनऊ: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने किसान आन्दोलन का समर्थन करते हुए भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है। राजभर ने कहा किसान आंदोलन के मद्देनजर दिल्ली बॉर्डर पर कटीले तार और कील लगाना यह सरकार का तानाशाही कदम है। उन्होंने कहा कि सरकार को बिना र्शत किसानों की मांंग को  मान लेना चाहिए। पूर्व मंत्री ने कहा कि भागीदारी संकल्प मोर्चा किसानों के समर्थन में 5 फरवरी को उत्तर प्रदेश के हर गांव में जन चौपाल लगाकर किसानों के समर्थन में 6 फरवरी को 12 से 3 बजे तक चक्काजाम भी करेगी।

बता दें दिल्‍ली यूपी बार्डर पर नए कृषि बिल को लेकर किसानों आंदोलन जारी है। 70 दिनों से ज्‍यादा का समय हो गया है और किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्‍ली की सीमाओं पर डटे हुए हैं। किसानों का कहना है कि जब‍तक कृषि बिल वापस नहीं लिया जाता वो बॉर्डर खाली नहीं करेंगे। वहीं भारतीय किसना यूनियन ने 6 फरवरी को चक्काचाम का ऐलान किया है। जिसे लेकर पुलिस प्रशासन ने दिल्ली बार्डर पर सीमाओं पर तार, कील और बैरिकेडिंग लगा दी गई है। पहले गाजीपुर बॉर्डर को किले में तब्दील किया गया है। वहीं सरकार के इस रवैया को लेकर सरकार पर लगातार सवाल खड़े कर रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramkesh

Recommended News

Related News

static