राजभर ने अपनी ही सरकार पर खड़े किए सवाल, कहा- कुंभ मेले में श्रद्धालुओं को शुद्ध जल नहीं मिलेगा

punjabkesari.in Sunday, Jul 22, 2018 - 04:37 PM (IST)

इलाहाबादः प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने अपनी सरकार की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया। प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार गंगा को अविरल और निर्मल बनाने का तमाम दावे कर रही है, लेकिन उनके ही सरकार के मंत्री का दावा है कि 2019 तक गंगा निर्मल नहीं हो सकती। जबकि संगम के रेती पर 2019 में कुम्भ का आयोजन के लिए जोरशोर से तैयारियां चल रही हैं।

इतना ही नहीं उन्होंने दावा किया है कि श्रद्धालुओं को स्नान के लिए शुद्ध जल नहीं मिल पायेगा। उन्होंने ने कहा कि सरकार की योजनाए केवल कागजों तक ही सीमित रह जा रही है। धरातल तक सरकार की योजनए नहीं पहुंच पा रही है।

आगे उन्होंने कहा कि अधिकारी बेलगाम हो गए हैं। यहां तक की मंत्रियों तक की बात अधिकारी नहीं सुन रहे है। अभी भी पिछली सरकारो के अधिकारी मनमानी कर रहे हैं। यही वजह है कि सरकार बदनाम हो रही है ,हालांकि उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी का समर्थन भाजपा को 2024 तक रहेगा।

बता दें कि ओम प्रकाश राजभर नैनी इलाके में आयोजित कार्यकर्ता सम्मलेन में हिस्सा लेने इलाहाबाद पहुंचे थे। 


 

Tamanna Bhardwaj