मैनपुरी-खतौली में सपा की जोरदार जीत: राजभर बोले- जनता ने दे दिया है भाजपा मुक्त सरकार का संदेश
punjabkesari.in Thursday, Dec 08, 2022 - 09:32 PM (IST)
देवरिया: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व सांसद रमा शंकर राजभर ने आज दावा किया कि मैनपुरी लोकसभा के उपचुनाव और खतौली विधानसभा के उपचुनाव में जनता ने भाजपा उम्मीदवारों को नकार कर प्रदेश की जनता ने भाजपा मुक्त शासन का संकेत दिया है।
राजभर ने गुरूवार को कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा के झूठे वादों से आजिज आ चुकी है और मैनपुरी से सपा और खतौली से सपा समर्थन प्राप्त रालोद के उम्मीदवारों को अपना आशीर्वाद देकर साबित कर दिया है कि अब प्रदेश की जनता झूठे वादों से आजिज आकर अब भाजपा को नकारने की मुद्रा में आ चुकी है। सपा के लिये दोहरी खुशी की बात है। आज मैनपुरी में सपा की जीत के प्रसपा पार्टी का विलय प्रसपा के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कर लिया है और इससे सपा और मजबूती के साथ ऊपर उठेगी।
उन्होंन रामपुर विधानसभा के उपचुनाव में लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि वहां पुलिस की मदद से वोट डालने में व्यवधान पैदा किया गया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने मतदान का अधिकार लोगों से छिनने का काम किया है, जिसका परिणाम यह रहा कि रामपुर विधानसभा के उपचुनाव में मात्र 33.94 फीसदी मतदान हो सका है।