चुनाव से पहले राजभर का बड़ा बयान, कहा- BJP से गठबंधन के लिए तैयार, लेकिन माननी पड़ेगी ये शर्त

punjabkesari.in Friday, Oct 15, 2021 - 01:32 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाला विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे- वैसे सियासी रंग बदलते हुए दिख रहे हैं। इसी क्रम में भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर फिर से बीजेपी से गठबंधन करने के लिए तैयार दिख रहे हैं। हालांकि गठबंधन के लिए राजभर ने शर्त भी रखी है।

बता दें कि राजभर ने प्रेस कांफ्रेंस करने के दौरान ऐलान किया कि हमारे मुद्दों के साथ जो पार्टी होगी, हम उसका साथ देंगे। हम पूरे प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी, मुफ्त शिक्षा, न्याय समिति रिपोर्ट की सिफारिश लागू करने को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। जो भी इस मुद्दे पर हमारे साथ हैं, उन सबका स्वागत है। इस दौरान राजभर ने कहा कि BJP अगर समर्थन करती है तो उनका भी स्वागत है। 

राजभर ने कहा कि भागीदारी संकल्प मोर्चा तमाम मुद्दों पर बनाया गया है। मोर्चा ने तय किया है, जो भी पार्टी मुद्दों पर समझौता करेगी, वो साथ आएगी। इसी के साथ राजभर ने कहा कि 27 अक्टूबर को मऊ की रैली में वंचित, पिछड़ा, अल्पसंख्यक को संबोधित करेंगे और उसी दिन फैसला लिया जाएगा कि आगे का चुनावी सफर कैसे तय करना है।  

Content Writer

Tamanna Bhardwaj