राजभर बोले- एससी/एसटी एक्ट सवर्ण ही नहीं बल्कि पिछड़ों के लिए खतरनाक

punjabkesari.in Friday, Sep 07, 2018 - 01:42 PM (IST)

संतकबीरनगर: यूपी सरकार में कैबिनट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने एससी/एसटी एक्ट पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि एससी/एसटी कानून का संशोधित रूप सिर्फ सवर्ण ही नहीं बल्कि पिछड़ों के लिए भी खतरनाक है।

राजभर ने कहा कि एससी/एसटी के मुकदमे में 80 फीसद बेगुनाह जेल जाते हैं। जिनका कोई दोष नहीं होता। उनको गलत तरीके से फंसाया जाता है। इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर भी जमकर हमला बोला साथ ही सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर आस्था जताई।

बता दें कि इससे पहले कई मंत्री एससी/एसटी एक्ट पर बयान दे चुके हैं। मायावती ने शुक्रवार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी को इसका जिम्मेदार ठहराया और कहा कि SC/ST एक्ट के साथ बीजेपी ने खिलवाड़ किया। वहीं बीजेपी मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बयान दिया कि एससी/एसटी का दुरुपयोग नहीं होने दिया जाएगा।  

Tamanna Bhardwaj