गाजी की मजार पर चादर चढ़ाने को लेकर भड़का राजभर समाज, गढ़ में निकाली OP राजभर की शव यात्रा

punjabkesari.in Tuesday, Jul 13, 2021 - 05:57 PM (IST)

गाजीपुरः उत्तर प्रदेश में चुनावी सीजन के बीच भारतीय जनता पार्टी और राजभर समाज के लोगों ने ओमप्रकाश राजभर के गढ़ गाजीपुर में उनकी शव यात्रा निकाल कर उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस बाबत आक्रोशित राजभर समाज ने कहा कि विधायक और मंत्री बनने के बाद वह समाज के सम्मान के साथ लगातार खिलवाड़ कर रहे हैं। उन्होंने ओवैसी के साथ गाजी मियां की मजार पर चादर चढ़ाई और बगल में महाराजा सुहेलदेव की प्रतिमा पर माल्यार्पण न कर उनका अपमान किया। इसे राजभर समाज कभी माफ नहीं करेगा।

बता दें कि एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष अससुद्दीन ओवौसी के बहराइच दौरे के दौरान गजनवी के भांजे गाजी मियां की मजार पर चादर चढ़ाने को लेकर शुरू हुआ विवाद बढ़ता ही जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को बीजेपी और राजभर समाज के लोगों ने ओमप्रकाश राजभर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। बड़ी बात ये रही कि विधानसभा जहूराबाद के कासिमाबाद इलाके में उनकी शव यात्रा निकाली गई और विरोध में जमके नारेबाज़ी हुई।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static