राजभर को भगवान की तरह पूज रहें उनके समर्थक, फोटो सामने रखकर गा रहे ओपी चालीसा

punjabkesari.in Wednesday, Aug 08, 2018 - 02:19 PM (IST)

बलियाः योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर हमेशा ही अपने तल्ख तेवर और बगावती सुर की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। लेकिन इस बार वह अलग ही वजह से चर्चा बटोर रहे हैं। दरअसल, सुखपुरा इलाके में राजभर के कुछ समर्थक उनकी फोटो को घर में रखकर पूजा करते हैं।

क्या कहना है समर्थकों का?
समर्थकों का कहना है कि वह सब हफ्ते में एक बार इकट्ठा होते हैं और घर में उनकी फोटो को रखते हैं। इस दौरान ओमप्रकाश चालीसा का पाठ करते हैं। चालीसा की धुन को भी इन्हीं लोगों ने बनाया है, जिसे सब मिलकर गाते हैं। समर्थकों के मुताबिक, वह इस बात की प्रार्थना करते हैं कि राजभर एक दिन प्रदेश के मुख्यमंत्री बनें।

ये तो समर्थकों का प्रेम और विश्वास है: राजभर 
इस मामले में राजभर का कहना है वह भगवान शिव के उपासक हैं। उन्होंने गरीबों के लिए संघर्ष किया है। गरीबों की नजर में जो दाता होता है वही उनके लिए भगवान बन जाता है। इसमें गलत क्या है, ये तो समर्थकों का प्रेम और विश्वास है।

इससे पहले भी बने हैं राजनेताओं के मंदिर 
बता दें कि, एेसा पहली बार नहीं हो रहा। इससे पहले भी राजनेताओं के मंदिर बनाने और उनकी पूजा किए जाने की खबरे सामने आती रहीं हैं। देश के कई नेता तो एेसे हैं जिनके मंदिर भी बने हैं। गुजरात के राजकोट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंदिर एक स्थानीय संगठन ओम युवा समूह ने बनवाया है। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजेपयी का मंदिर बनवाया गया था।
 

Deepika Rajput