अटलजी का अस्थि कलश लेकर राजनाथ आज आएंगे लखनऊ, झूलेलाल पार्क में होगा विसर्जन

punjabkesari.in Thursday, Aug 23, 2018 - 08:31 AM (IST)

लखनऊ: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां लेकर गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज 11 बजे राजधानी लखनऊ पहुंचेंगे। झूलेलाल पार्क में अटलजी की अस्थियां विसर्जन का कार्यक्रम रखा गया है। अस्थि विसर्जन के दौरान लखनऊ और आसपास के जिलों से 1 लाख लोगों के जुटने के आसार हैं। जिसके लिए एयरपोर्ट से झूलेलाल पार्क तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जिन इलाकों या चौराहों से यात्रा निकाली जाएगी, वहां स्वागत के लिए योगी सरकार के मंत्री पहले से खड़े रहेंगे और उनको श्रद्धांजलि देंगे।

जानकारी मुताबिक राजनाथ सुबह 11 बजे लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर अटलजी की अस्थि कलश लेकर पहुंचेंगे। जहां सबसे पहले सरोजनीनगर विधायक स्वाति सिंह अस्थि कलश को लखनऊ एयरपोर्ट पर रिसीव करेंगी और उसकी अगुवाई करेंगी। स्वाति सिंह पुरानी चुंगी होते हुए अवध चौराहा पहुंचेंगी जहां पर मंत्री रीता बहुगुणा जोशी अस्थि कलश को लेकर टेढ़ी पुलिया चौराहे जांएगी यहां से विधायक सुरेश श्रीवास्तव मवैया से कलश लेंगे। बांस मंडी चौराहे पर मंत्री ब्रजेश पाठक। भाजपा कार्यालय से आशुतोष टंडन उसके बाद नीरज बोरा कलश को लेकर कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे। तकरीबन 3 बजे अटलजी का अस्थि कलश कार्यक्रम स्थल झूलेलाल वाटिका पहुंचेगा जहां पर भाजपा के बड़े नेता पहले से मौजूद रहेंगे।

अस्थि विसर्जन और श्रद्धांजलि सभा में गृहमंत्री राजनाथ सिंह के अलावा कई केंद्रीय और प्रदेश के मंत्री शामिल होंगे। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी का परिवार भी कार्यक्रम में शिरकत करेगा। एडीएम ट्रांस गोमती अनिल कुमार ने बताया कि कार्यक्रम दोपहर 12 बजे शुरू होगा। एयरपोर्ट से अस्थि कलश यात्रा निकाली जाएगी, जो कृष्णानगर, आलमबाग, चारबाग, बापू भवन, भाजपा मुख्यालय और नगर निगम होते हुए झूलेलाल पार्क पहुंचेगी।

Anil Kapoor